Manish Study Gk Point
1 जनवरी से 31 जनवरी तक की पूरी टॉप Rajasthan करेंट अफेयर्स 2023
31 January Rajasthan Current affairs
1. हाल ही में कहां पर 63 नए खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे?
उत्तर – चितौड़गढ़
2. राजस्थान के किस जिले में नीलकंठ बायोडायवर्स फॉरेस्ट खान भांकरी ईको पार्क का विकास किया जाएगा?
उत्तर – दौसा
3. औद्योगिक विकास को विश्व पटल पर नई ऊंचाइयां देने के उद्देश्य से आगामी 20 से 22 मार्च तक कहां पर अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आयोजित किया जाएगा?
उत्तर – जोधपुर के EPCH सेंट्रल बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में
4. जालौर महोत्सव का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा?
उत्तर – 15 से 17 फरवरी तक
30 January Rajasthan Current affairs
1. केंद्र सरकार की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में किसानों की औसत मासिक आय कितनी है?
उत्तर – 12,520
2. हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा किस जिले में नीलकंठ बॉयोडायवर्स फॉरेस्ट और खान भाकरी ईको पार्क के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है?
उत्तर – दौसा
3. मुख्यमंत्री द्वारा 10वें अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह में ‘श्री मानगढ़ धाम गौरव पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है?
उत्तर – ताराचंद मीणा
4. 1 से 5 फरवरी, 2023 को होने वाले ‘राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ (रिफ) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किसे दिया जाएगा?
उत्तर – परीक्षित साहनी
5. केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित 15 शहरों में डेमो हाइड्रोजन एनर्जी प्लांट में से राजस्थान में एक डेमो प्लांट कहाँ लगेगा?
उत्तर – IIT, जोधपुर
6. 4 फरवरी, 2023 को प्रधानमंत्री दिल्ली- मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के किस खंड का उद्घाटन करेंगे?
उत्तर – सोहना (हरियाणा) से दौसा
7. मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत बच्चों को अब दूध का वितरण सप्ताह में कब किया जाएगा?
उत्तर – बुधवार व शुक्रवार
28 January Rajasthan Current Affairs
1. राजस्थान के किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने टेक्सटाइल उद्योग के अपशिष्ट जल उपचार और पुन: उपयोग के लिए प्रक्रिया विकसित की है?
उत्तर –IIT, जोधपुर
2. हाल ही में किस लोकदेवता की जयंती पर संपूर्ण राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है?
उत्तर –(a) देवनारायण जी
3. हाल ही में केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान (CIAH) का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर –डॉ. जगदीश राणे
4. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में देश के पहले किस 'OTT न्यूज ग्रुप' का शुभारंभ किया है?
उत्तर – द चौक
5. बेंगलुरु, कर्नाटक में आयोजित '72वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप' में राजस्थान ने कौन-सा पदक जीता स्थान है?
उत्तर –रजत पदक
6. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राजस्थान के किन पुलिस अधिकारियों को 'राष्ट्रपति पुलिस पदक' प्रदान किया जाएगा?
उत्तर –(a) सत्यनारायण जाट
(b) भीमसेन शर्मा
(c) बृजेश कुमार
7. राजस्थान के किस एयरपोर्ट पर अब किसी भी तरह के फ्लाइट अनाउंसमेंट नहीं किए जाएँगे?
उत्तर –जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
27 January Rajasthan Current Affairs
1.दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकाश मिसाइल पर परेड करने वाली राजस्थान की पहली सैन अधिकारी कौन है?
उत्तर – चेतना शर्मा
2.हाल ही में केंद्र सरकार ने राजसमंद में कहाँ 82.52 किलोमीटर रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज करने हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है?
उत्तर – नाथद्वारा से देवगढ़ मदारिया तक
3.हाल ही में राजस्थान मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – एम. डी. चोपदार
4.अजंता और एलोरा की गुफाओं से भी प्राचीन 8 हजार साल पुराने शैल चित्र कहाँ मिले हैं?
उत्तर – भीम भड़क, जोधपुर
5.राजस्थान के किस बायोलॉजिकल पार्क में ‘सेंट्रल जू आथॉरिटी’ से बाघ-बाघिन और बब्बर शेरनी लाने की अनुमति मिली है?
उत्तर – अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क, कोटा
26 January Rajasthan Current Affairs
1.राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर राज्य के 75 वर्ष से अधिक के कितने साहित्यकारों को वर्ष 2022-23 का अमृत सम्मान देगी?
उत्तर – 8
2.प्रधानमंत्री की ओर से ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के कौन-से उर्स पर चादर पेश की जाएगी?
उत्तर – 811 वें
3.ऑप्टिकल करेक्टर रीडर से बिजली का बिल बनाने हेतु किस विद्युत डिस्कॉम के मॉडल को संपूर्ण राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू किया जाएगा?
उत्तर – अजमेर डिस्कॉम
4.निर्वाचन विभाग राजस्थान द्वारा आयोजित 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम क्या रखी गई है?
उत्तर – मतदान जैसा कुछ नहीं मतदान जरूर करेंगे हम
5.हाल ही में किसके द्वारा सम्पूर्ण राज्य में ‘खान सुरक्षा अभियान’ की शुरुआत की गई है?
उत्तर – प्रमोद जैन भाया
6.मुख्यमंत्री ने राज्य में कहाँ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB चौकी लगाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है?
उत्तर – भिवाड़ी, अलवर
7.हाल ही में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री द्वारा कहाँ शहरी जल संवर्द्धन योजना का शिलान्यास किया गया है?
उत्तर – हरमाड़ा एवं बढ़ारणा, जयपुर
Like & Subscribe
25 January Rajasthan Current Affairs
1.जयपुर मेट्रो ने फेज 1C और फेज 1D के निर्माण के लिए किस के साथ MoU किया है?
उत्तर – दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन
2.देश का पहला गो IVF सेंटर कहाँ है जिसमें भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक की मदद से 37 गायें सरोगेट मदर बनीं हैं?
उत्तर – पाली
3.हाल ही में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने ‘मुंबई अंतर्राष्ट्रीय मैराथन इंडिया’ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
उत्तर – गोरधन मीणा
4.राजस्थान में मैदान पर चोटिल होने वाले खिलाड़ियों को मैदान पर वापसी के लिए अभिनव बिन्द्रा फाउंडेशन ट्रस्ट का किस संस्था के साथ MoU हुआ है?
उत्तर – राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद
5.हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा पश्चिमी सीमा पर कौन-सा ऑपरेशन शुरू किया गया है?
उत्तर – ऑपरेशन अलर्ट
6. प्रभा खेतान फाउंडेशन के सहयोग से राजस्थान मे कहाँ ‘गाँधी साहित्य एवं दर्शन कॉर्नर’ का उद्घाटन हुआ है?
उत्तर – राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर, चूरू
7.जयपुर में किस संस्थान द्वारा मानव मस्तिष्क और शारीरिक क्रिया विज्ञान से संबंधित अध्ययन हेतु देश की पहली एक्सपेरिमेंटल लैब स्थापित की जाएगी?
उत्तर – IIM, उदयपुर
23 January Rajasthan Current Affairs
1 इन्वेस्ट राजस्थान कैंपेन के तहत राज्य सरकार द्वारा 1.36 लाख करोड़ रुपये के निवेश हेतु किसकी अध्यक्षता में Mou साइनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है?
उत्तर अशोक गहलोत
2 राजस्थान के किस शहीद सैनिक के नाम पर केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार के द्वीप का नाम रखा गया है?
उत्तर (a) मेज़र शैतानसिंह
(b) मेज़र पीरूसिंह शेखावत
3 राजस्थान के किस जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की सेहत सुधारने हेतु 'मेरा विद्यालय, मेरा अभिमान' अभियान शुरू किया गया है ?
उत्तर: जालोर
4 राजस्थान में किस जिले के केंद्रीय कारागार परिसर में 'आशाएँ द फिलिंग स्टेशन' खुलेगा?
उत्तर: अलवर
5 प्रसिद्ध रामदेव पशु मेले का आयोजन कब किया जा रहा है?
उत्तर: 22 जनवरी से 5 फरवरी, 2023
6 हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य की किस विरासत के संरक्षण हेतु राज्य सरकार को सख्त निर्देश दिए हैं?
उत्तर: खेतड़ी महल, झुंझुनूँ
7 माही बजाज सागर सिंचाई परियोजना के तहत नहरी तंत्र के नए सिरे से निर्माण हेतु किस संस्था द्वारा 582 करोड़ की रुपये की स्वीकृति जारी की गई है?
उत्तर: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)
22 January Rajasthan Current
1. जैसलमेर में भारत का किस देश की सेना के साथ पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास 'साइक्लोन-1' शुरू हुआ है?
उत्तर: मिस्र
2. राजस्थान सरकार ने किसकी अध्यक्षता में राजस्थान क्रीड़ा परिषद् में स्थाई समिति का गठन किया है?
उत्तर: कृष्णा पूनिया
3. राजस्थान में 'प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान' का आयोजन प्रत्येक माह की कौन-सी दिनांक को किया जा रहा है?
(a) दिनांक 9
(b) दिनांक 18
(c) दिनांक 27
उपर्युक्त सभी
4. जैसलमेर के विश्व विख्यात मेरु महोत्सव- 2023 का आयोजन कब किया जाएगा?
उत्तर: 3 से 5 फरवरी, 2023
5. गणतंत्र दिवस की परेड में पहली बार BSF कैमल विंग की कितनी महिला प्रहरी शामिल हो रही है?
उत्तर: 23
21 January Rajasthan Current Affairs
1.एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट- 2022 (ASER) के अनुसार राजस्थान में स्कूल जाने वाले 6-14 वर्ष के बच्चे कितने प्रतिशत हैं?
उत्तर – 68.5
2. 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर पहली बार होने वाली वायुसेना की स्पेशल गरुड़ कमांडो फोर्स परेड की कमान कौन सम्भालेंगे?
उत्तर – प्रीतम सिंह जेतावत
3. जोधपुर में होने वाले जी-20 शेरपा सम्मेलन की थीम क्या रखी गई है?
उत्तर – वसुधैव कुटुम्बकम
4. राजस्थान कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के तहत राज्य सरकार ने कौन-सी पहल शुरू की है?
उत्तर – उद्योग लगाओ-आय बढ़ाओ
5. राजस्थान में पशुपालकों को केंद्र सरकार की नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत पशुधन बीमा योजना की शुरुआत कहाँ से की गई है?
उत्तर – बाड़मेर
6. हाल ही में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री द्वारा लिखी गई किस पुस्तक का लोकार्पण किया है?
उत्तर – एग्जाम वॉरियर्स
7. सुशासन के लिए नवाचार हेतु राजस्थान के किस जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा?
उत्तर – ताराचंद मीणा
Like & Subscribe
19 January Rajasthan Current Affairs
1.अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 'ऑपरेशन सर्द हवा' कब से कब तक चलाया जाएगा?
उत्तर: 21 से 28 जनवरी, 2023
2. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में 'श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया जाएगा?
उत्तर: इरशाद कामिल
3. दिव्यांगजनों को सेवाएँ एवं सुविधाएँ देने के उद्देश्य से राज्य में पहले 'कंपोजिट रीजनल सेंटर' की स्थापना के लिए केंद्र का किस विभाग के मध्य MoU हुआ है?
उत्तर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
4. हाल ही में नवाचार के तहत किस जिले में खिलौना बैंक का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर: हनुमानगढ़
5. राजस्थान के किस सैनिक को 'चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड' से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: शुभम जैन
6. राजस्थान पुलिस के अधिकारियों और जवानों को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण हेतु किस विश्वविद्यालय के साथ MoU हुआ है?
उत्तर: सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जोधपुर
7. आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार एवं शिक्षण-प्रशिक्षण हेतु आयुर्वेद सोसायटी जापान का किस संस्थान से MoU हुआ है?
उत्तर: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद वि.वि., जोधपुर
18 January Current Affairs
1. उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का अयोजन कब किया जाएगा?
उत्तर –20 से 22 जनवरी, 2023
2. हाल ही में राज्य से जुड़ी किस शख़्सियत को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है?
उत्तर –पंकज कुमार सिंह
3. हाल ही में राजस्थान के किस स्टेडियम में 32 साल बाद रणजी क्रिकेट मैच खेला गया है?
उत्तर –बरकतुल्लाह खाँ स्टेडियम, जोधपुर
4. केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान के किस टाइगर रिज़र्व से होकर गुजरने वाली 23 कि.मी. लंबी सड़क को वित्तीय मंजूरी प्रदान की गई है?
उत्तर –सरिस्का टाइगर रिज़र्व
5. 1 अगस्त, 2023 से बासमती चावल हेतु पहली बार FSSAI द्वारा गुणवत्ता मानक लागू होंगे, राजस्थान में बासमती चावल की खेती किस भौगोलिक क्षेत्र में की जाती है?
उत्तर – दक्षिण-पूर्वी कृषि क्षेत्र
6. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के नए अध्ययन के अनुसार भारत में कृष्णमृगों की संख्या में वृद्धि हुई है, राजस्थान में कृष्णमृग के लिए कौन-सा अभयारण्य है?
उत्तर –तालछापर, चूरू
7. साहित्यिक संस्था तहज़ीब की ओर से वर्ष 2022 का 'एडी राही अवॉर्ड' किसे दिया गया है?
उत्तर –सरवत खान, 'कड़वे करेले'
17 January Current Affairs
1. हाल ही में मुख्यमंत्री ने कितनी ग्राम पंचायत हेतु 'गौशाला / पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना' को मंजूरी प्रदान की है?
उत्तर –1500
2. जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 15वें संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किसे दिया गया है?
उत्तर –अपर्णा सेन
3. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 'RISE Rising India Through Spiritual Empowerment' पर राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ कहाँ किया?
उत्तर –माउंट आबू, सिरोही
5. यंगेस्ट ऑथर ऑफ द वर्ल्ड के नाम से विख्यात किस शख़्सियत की बायोग्राफी अंतर्राष्ट्रीय गोल्डन बुक ऑफ द अर्थ प्रकाशित हुई है ?
उत्तर –लाछी प्रजापत
6. कतर मैराथन साउथ टू नॉर्थ की दौड़ में हिस्सा लेने वाली विश्व की पहली महिला कौन होंगी?
उत्तर –सूफिया खान
7. अलवर में 'हर घर पंचायत अभियान शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?
उत्तर –टीकाराम जूली
16 January Current Affairs
1. बीकानेर में आयोजित 'ऊँट महोत्सव- 2023' में मिस्टर बिकाणा व मिस मरवण का खिताब किसने जीता है?
उत्तर –रविन्द्र जोशी व कोमल सिद्ध
2. केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनलाल मेघवाल किस किले की खोई हुई नटराज की प्रतिमा उसे पुनः सौपेंगे?
उत्तर –चित्तौड़गढ़
3. राजस्थान में पहला ई-ऑफिस पुलिस रेंज कार्यालय कौन-सा होगा?
उत्तर –बीकानेर
4. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) के अनुसार राजस्थान के कितने शहरों में प्रदूषण का स्तर सर्वाधिक है?
उत्तर: 5
5. विश्व के सबसे बड़े रिवर क्रूज गंगा विलास का निर्माण किसके द्वारा किया गया है?
उत्तर –राज सिंह
6. राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (RPTC) में पहली बार भारतीयों के साथ टोगो, अफ्रीका के कितने सैनिकों को VIP सिक्यूरिटी और कमांडो ट्रेनिंग दी जाएगी?
उत्तर: 40
7. 8वाँ महाकवि कन्हैयालाल सेठिया 'अवॉर्ड' किसे दिया जाएगा?
उत्तर: के. सच्चिदानंद
Like & Subscribe
14 January Current Affairs
1. राँची में आयोजित राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में हनुमानगढ़ के राहुल सेवता ने कौन-सा पदक जीता है?
उत्तर –स्वर्ण
2. हाल ही में 1 से 5 फरवरी, 2023 को आयोजित होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'प्राइड ऑफ राजस्थान अवॉर्ड' किसे दिया जाएगा?
उत्तर –राज बंसल
3. देश में 'राइट टू साइट विजन' के उद्देश्य से अंधता नियंत्रण नीति लागू करने वाला राजस्थान कौन-सा राज्य है?
उत्तर –पहला
4. राजस्थान में नवनिर्मित 'नीमच माता मंदिर रोप-वे' किस जिले में स्थित है?
उत्तर –उदयपुर
5. केंद्रीय भू-जल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कितने जिलों का भू-जल यूरेनियम से प्रभावित है?
उत्तर: 28
13 January Current Affairs
1. राजस्थान के 23 न्यायक्षेत्रों में 'लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम' का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?
उत्तर –पंकज मित्थल
2. राजस्थान राज्य सूचना आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर –एम. एल. लाठर
3. राजस्थान में 'एकाउंट्स म्यूजियम ऑफ इंडिया' की शुरुआत कहाँ की गई है?
उत्तर –जोधपुर
14. हाल ही में किस वन्यजीव अभयारण्य में बाघ टी-57 की मृत्यु हो गई है?
उत्तर –रणथम्भौर अभयारण्य, सवाई माधोपुर
5. पर्यटन विभाग राजस्थान द्वारा 'हवामहल फेस्टिवल का आयोजन कब किया जाएगा?
उत्तर –15 जनवरी, 2023
6. राज्य पशुपालन विभाग द्वारा 'पशु हरि कल्याण पखवाड़ा' कब मनाया जाएगा?
उत्तर –14 से 30 जनवरी, 2023
7. पर्यटन विभाग द्वारा 14 जनवरी, 2023 को पतंग उत्सव का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
उत्तर –जल महल, जयपुर
12 January Current Affairs
1. नीति आयोग द्वारा संचालित 'आकांक्षी जिला कार्यक्रम' में नवम्बर माह की रैंकिंग में राज्य के किस जिले ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है?
उत्तर –जैसलमेर
2. हाल ही में संसद में बताए आँकड़ों के अनुसार देश में जैव कीटनाशक खपत के अनुसार राजस्थान का कौन-सा स्थान है?
उत्तर –प्रथम
3. राजस्थान के पचपदरा रिफाइनरी में होने वाले आयोजन को क्या नाम दिया गया है?
उत्तर –बाबुल की गलियाँ
4. ऊँटनी के दूध से पाउडर बनाने के लिए राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र, बीकानेर ने किस कंपनी के साथ MoU किया है?
उत्तर –लेक्टो पर्ल
5. बाघदर्रा क्रोकोडाइल कंजर्वेशन रिज़र्व किस जिले में स्थित है?
उत्तर –उदयपुर।
6. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना 2022-23 में राजस्थान के किस जिले से सर्वाधिक बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है?
उत्तर –जयपुर
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निम्नलिखित में से किसके जन्मोत्सव पर 28 जनवरी, 2023 को आसींद, भीलवाड़ा आएँगे?
उत्तर –देवनारायण जी
11 January Current Affairs
1. युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के संस्थान नेहरू युवा केंद्र संगठन का राजस्थान निदेशक किसे बनाया गया है?
उत्तर – महेन्द्र सिंह सिसोदिया
2. राजस्थान सरकार द्वारा सड़क हादसो में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह कब से कब तक मनाया जाएगा?
उत्तर – 11 से 17 जनवरी, 2023
3. हाल ही में राज्यपाल कलराज मिश्र को लेखक यश कालरा ने अपनी कौन-सी पुस्तक भेंट की है?
उत्तर – ओमाना
4. केंद्रीय विधि मंत्रालय ने राजस्थान हाईकोर्ट में कितने नए जज नियुक्त करने को मंजूरी प्रदान की है?
उत्तर – 9
5. निम्बली, रोहट में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में किसे सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है?
उत्तर – राजस्थान
6. भीलवाड़ा महोत्सव का आयोजन कब किया जा रहा है?
उत्तर – 12 से 14 जनवरी, 2023
7. राजस्थान विधानसभा में आयोजित होने वाले ‘अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन’ की अध्यक्षता किसके द्वारा की जा रही है?
उत्तर – ओम बिरला
Like & Subscribe
10 January Current Affairs
1. हाल ही में राजस्थान विश्वविद्यालय का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है?
उत्तर – 77वाँ
2.”33वें पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव’ के संबंध में कौन-सा/से कथन सत्य है/है?
(a) इसका आयोजन जोधपुर में 6 से 15 जनवरी, 2023 तक होगा।
(b) इसमें देश के 18 राज्यों से 700 से अधिक हस्तशिल्पी हिस्सा ले रहे हैं।
(c) यह उत्सव विकासशील राजस्थान- उद्यमशील राजस्थान’ थीम पर आधारित है।
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी
3. भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 के दौरान चलाए गए ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गाँवों की ओर’ अभियान में राजस्थान का देश में कोन-सा स्थान है?
उत्तर – पहला
4. राष्ट्रपति द्वारा ‘डिजिटल इंडिया अवॉर्ड- 2022’ के तहत किस पोर्टल को प्लेटिनम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – ई-नाम पोर्टल
5. टेक्नो और सोशल मीडिया कंपनी मेटा (Meta) ने अपना ग्लोबल बिजनेस हेड किसे नियुक्त किया है?
उत्तर – विकास पुरोहित
6. शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से राष्ट्रीय स्तरी ‘युवा सम्मेलन-2023’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
उत्तर – रोहट, पाली
7. राज्य सरकार ने कहाँ नए डेयरी टेक्नोलॉजी व एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने को स्वीकृति प्रदान की है?
उत्तर – कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
9 January Current Affairs
1. राजस्थान की पहली आत्मनिर्भर पुलिस लाइन कहाँ बनाई गई है?
उत्तर – राजसमन्द
2.12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राजस्थान से किसे आमंत्रित किया गया है?
उत्तर – मोहम्मद आदिल
3.राजस्थान में सबसे बड़े न्यूक्लियर पॉवर प्लांट (NPCIL) का निर्माण कहाँ शुरू किया गया है?
उत्तर – बाँसवाड़ा
4. हाल ही में राज्य स्तरीय पेरा पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में किसने गोल्ड मेडल जीता है?
उत्तर – सुनीता धोबी
5. दिल्ली के ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर कहाँ ‘राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर’ स्थापित किया जा रहा है?
उत्तर – जयपुर
6. चंबल नदी पर बने बॉधों के जीर्णोद्धार हेतु विश्व बैंक द्वारा कितनी राशि मंजूर की गई है?
उत्तर – 183 करोड़ रुपये
7. चित्तौड़गढ़ में बने ‘इंदिरा गाँधी स्टेडियम’ का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया है?
उत्तर – अनुराग सिंह ठाकुर
7 January Current Affairs
1. मिसेज राजस्थान-2023 का खिताब किसने जीता है?
उत्तर –अंजू यादव
2. IRCTC द्वारा राजस्थान से इस बार कितने तीर्थ दर्शन हेतु स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है?
उत्तर –5 ज्योतिर्लिंग
3. सरकार द्वारा कितने कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी?
उत्तर –748
4. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कहाँ किया गया है?
उत्तर –उदयपुर
5. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत राज्य में कितने 'क्रिटिकल कैप ब्लॉक' बनाने की अनुमति दी ?
उत्तर – 8
27. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जयपुर मंडल के कितने स्टेशनों को चुना गया है?
उत्तर – 15
6 January Current Affairs
प्रश्न . राजस्थान में पहली बार किस नगर निगम द्वारा 100 करोड़ के बॉण्ड जारी किए जाएँगे?
उत्तर – भरतपुर
प्रश्न. हाल ही में जारी आँकड़ों के अनुसार देश में महिला विधायकों के औसत प्रतिनिधित्व के अनुसार राजस्थान का कौन-सा स्थान है?
उत्तर – चौथा
प्रश्न. ‘पं. झाबरमल्ल शर्मा सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार’ के तहत कहानी श्रेणी में पहला पुरस्कार किसे दिया जाएगा?
उत्तर – रविदत्त मोहता
प्रश्न. हाल ही में कहाँ 7000 किलोग्राम लोहे के स्क्रैप 31 फीट की शिव प्रतिमा की गई है?
उत्तर – जोधपुर
प्रश्न. 17वें प्रवासी भारतीय दिवस’ पर विदेश में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम किया जा रहा है?
उत्तर – डॉ. निधि प्रजापति
प्रश्न. पालनहार योजना से वंचित लोगों को जोड़ने के लिए किस जिला प्रशासन द्वारा ‘मिशन पालनहार’ शुरू किया जाएगा?
उत्तर – डूंगरपुर
प्रश्न. मरु पर्यावरण संरक्षण संस्थान (डेको) द्वारा किसे लाइफटाइम मरु रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा?
उत्तर: दोनों (a) मधु आमेरिया
(b) प्रो. आर. के. गर्ग
Like & Subscribe
5 January Current Affairs
1. सामाजिक न्याय व अधिकारिकता सत्यापन अब किस तकनीक पर विभाग, पेंशन योजनाओं का वार्षिक आधारित एप से करेगा?
उत्तर – फेस आइडेंटिफिकेशन
2. देश के 18 राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थानों के बीच आयोजित प्रतियोगिता ‘कन्वर्ज – 2022’ में NIFT जोधपुर नेकितने पदक जीते हैं?
उत्तर – 8 पदक
3. हाल ही में कर्मचारियों के हितों के लिए बनी किस कमेटी ने मुख्यमंत्री को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपी है?
उत्तर – खेमराज कमेटी
4. हाल ही में केंद्रीय वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने किसे ‘एक्सीलेंट एक्सपोर्ट प्रमोशन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है?
उत्तर – खेमचंद खत्री
5.हाल ही में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की मेजबानी में पुलिस जाँच एजेंसियों के प्रमुखों का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
उत्तर – जयपुर
6. जैन आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वर (जैसलमेर पंजाब केसरी) की जयंती पर भारत सरकार ने कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया है?
उत्तर – 150 रुपये
7. 5 से 7 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली ‘अखिल भारतीय सिविल सेवा तैराकी प्रतियोगिता’ में राजस्थान की टीम का कप्तान किसे बनाया गया है?
उत्तर – रणवीर सिंह राणावत
4 January Current Affairs
1. सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन है ?
उत्तर – शिवा चौहान
2. ‘इंडिया स्किल्स रिपोर्ट-2023’ के अनुसार राजस्थान में कितने प्रतिशतमहिलाएँ रोजगार करने के योग्य हैं?
उत्तर – 54%
3. राज्य के किस संस्थान में ‘ऋषभ स्वच्छ ऊर्जा अनुसंधान एवं नवाचार केंद्र की स्थापना की जाएगी?
उत्तर – IIT जोधपुर
4. ‘राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति 2022’ के अनुसार न्यूनतम कितनी जगह के साथ छत उपलब्ध करवाने का प्रावधान है?
उत्तर – 50 वर्ग फीट प्रति व्यक्ति
5. हाल ही में ‘राजस्थान राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की पांचवीं बैठक का आयोजन कहाँ किया गया है?
उत्तर – जयपुर
6. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन में राजस्थान की किन जनजातियों से संवाद किया है?
(a) कथौड़ी
(b) सहरिया
7. 8 से 10 फरवरी, 2023 तक राजस्व मंडल द्वारा ‘आदर्श तहसील निर्माण कार्यशाला’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
उत्तर – अजमेर
3 January Current Affairs
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजस्थान में कहाँ संविधान पार्क का उद्घाटन किया जाएगा?
उत्तर – राजभवन, जयपुर
2. प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद् (EAC-PM) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सामाजिक प्रगति में राजस्थान की देश में कौन-सी रैंक है?
उत्तर – 30 वीं
3. केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार अपशिष्ट प्लास्टिक से सड़क बनाने में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?
उत्तर – चौथा
4. हाल ही में राजस्थान के किस गणितज्ञ ने 42 सेकंड में 6.31 अरब का पहाड़ा सुनाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है?
उत्तर – वंशिका शर्मा
5. राजस्थान के किस शिक्षक को ‘अंतरराष्ट्रीय शिक्षक फैलोशिप’ के लिए चुना गया है?
उत्तर – मोहम्मद इमरान खान मेवाती
6. राजस्थान का पहला ‘सोलर लिफ्ट प्लांट’ किस नदी पर बनाया जाएगा ?
उत्तर – मेज नदी
7. केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा भारत की हस्तनिर्मित 75 साड़ियों के उत्सव ‘विरासत’ हेतु राजस्थान की किस प्रसिद्ध साड़ी को शामिल किया गया है?
उत्तर – कोटा डोरिया साड़ी
Like & Subscribe
Manish Study Gk Point
2 January Current Affairs
1. हाल ही में मुख्यमंत्री ने कहाँ ‘महाबलिदानी पन्नाधाय पेनोरमा’ बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है?
उत्तर – पाण्डोली, चित्तौड़गढ़
2. राजस्थान के किस मंत्री को ‘विमेन इकोनॉमिक फोरम’ की ओर से ‘लीडर ऑफ डेकेड’ सम्मान दिया गया है?
उत्तर – अशोक चाँदना
3. ‘अभियान सेहत’ के संबंध में निम्न में से कोन-सा/से कथन सत्य है?
(a) यह अभियान अलवर जिले द्वारा
(b) इसकी शुरुआत 21 नवंबर 2022 से
(c) यह स्कूल नहीं जाने वाले 18 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य की जांच के लिए है।
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी
4. विश्व की सबसे छोटी पगड़ी बाँधने के लिए ‘इनफ्लुसर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड’ का अवॉर्ड का किसे दिया गया है?
उत्तर – कृष्णचन्द पुरोहित
5. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के द्वारा हाल ही में किस एयरपोर्ट पर RVR इन्स्ट्रूमेंट’ स्थापित किए गए हैं?
(a) किशनगढ़ एयरपोर्ट
(c) उदयपुर एयरपोर्ट
उत्तर – a व c दोनों
6. हाल ही में घोषित नया पर्यटन स्थल ‘गुवारडी बाँध’ किस जिले में स्थित है?
उत्तर – भीलवाड़ा
7.राज्य बजट 2022-23 में घोषित जनजाति विकास कोष के अंतर्गत कितने मूल्य से जनजाति क्षेत्रीय विद्यार्थियों हेतु अत्याधुनिक छात्रावास बनाए जाएँगे?
उत्तर – 14.80 करोड़