राजस्थान बजट 2023 24
Most Important Current Affairs For All Rajasthan Exam
1.शहरों में रोजगार देने के लिए इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना का किया एलान ।
2. महात्मा गांधी नरेगा योजना के लिए 110 दिन के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिन किया गया.
3. राजस्थान में युवाओं के लिए सभी भर्ती परीक्षाओं में शुल्क नहीं लगेगा. पेपर लीक जैसी घटनाओं के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनेगी. सभी भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम चार्ज लगेगा
4. सरकारी कॉलेज कैंपस में जॉब फेयर लगेंगे 100 जॉब फेयर आयोजित होंगे.
5. जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की स्थापना की घोषणा करता हूं. इस पर 300 करोड़ का खर्च आएगा
6. राजस्थान में 75 किलोमीटर तक छात्र-छात्राएं सरकारी बसों में निशुल्क यात्राएं कर सकेंगे. 100 करोड़ स्किल डेवलपमेंट पर खर्च किया जाएगा.
7. राजस्थान में छात्राओं के साथ छात्रों को RTE के तहत को 1 से 12 तक शिक्षा फ्री मिलेगी.
8. महिलाओं को सिलाई मशीन के लिए पांच -5000
9. जयपुर में राजीव गांधी एवियशन.
10. रिसर्च करने वाले छात्रों को 30000 की आर्थिक मदद
11. 500 करोड़ का युवा विकास
12. छात्राओं को सरकार देगी इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन
13. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी बजट घोषणा की है. राजस्थान में चिरंजीवी योजना में इलाज के लिए दस लाख से बढ़ाकर 25 लाख हुई बीमा राशि.
14. सीएम गहलोत ने बजट में ऐलान किया है कि राजस्थान के 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा.
15. EWS परिवारों को चिरंजीवी योजना का लाभ दिया जाएगा. दुर्घटना बीमा राशि को बढ़ाकर 5 लाख से 10 लाख किया जाएगा.
16. बजट में सीएम गहलोत ने एलान किया कि प्रदेश के तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज और जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाएगा.
17. 1000 से ज्यादा नए पटवार भवन बनाए जाएंगे
18. बजट के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशभर में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की.
19. राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए कानून लाया जाएगा. साथ ही जिला स्तर पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
20. प्रदेश में महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना को लागू किया जाएगा. इसके अलावा राजस्थान में 30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती की जाएगी.
Like & Subscribe
21. राजस्थान में 200 करोड़ शिक्षा छात्रवृति और संसाधन पर खर्च किए जाएंगे. प्रदेश में नई युवा नीति लाई जाएगी.
22. सीएम गहलोत ने प्रदेश की महिलाओं को सौगात दी है. उन्होंने महिलाओं के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों के किराए में 50 फीसदी की छूट का एलान किया है
23. अब निगम, बोर्ड, आयोग और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को भी ओपीएस का लाभ दिया जाएगा. 90 हजार कर्मचारियों को होगा फायदा.
24. राजस्थान में 100 यूनिट तक घरेलू बिजली फ्री मिलेगी. इसके अलावा 76 लाख उज्जवला योजना के गैस उपभोक्ताओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
25. जयपुर में बनेगा जेएनवी मीडिया सेंटर एंड हब बनाया जाएगा. पत्रकारों को टैबलेट एवं लैपटॉप देने का एलान. इसके अलावा संविदाकर्मी स्थायी किए जाएंगे.
26. कृषक कल्याण कोष बढ़ाकर 7 हजार करोड़ होगा
27. 11 लाख किसानों को मिलेगी फ्री बिजली
28. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहकारी बैंकों से 3000 करोड़ के ब्याज ऋण मुक्त कराने का एलान किया है.
29. एग्रीकल्चर ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं के लिए 1000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाने का एलान किया गया है. इसके अलावा किसानों के लिए टॉक में सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाए जाएंगे.
30. सीएम अशोक गहलोत ने आगामी साल में कोई नया टैक्स नहीं लगाया
31. मोटर वाहनों पर 31 दिसंबर 2022 तक का टैक्स जमा कराने पर ब्याज और पेनाल्टी माफ
32. पदोन्नति के सभी पदों को भरने के लिए कार्मिकों को प्रमोशन के लिए वांछित सेवा अवधि और निचले पद पर अनुभव अवधि में 2 साल की छूट मिलेगी
33. डीएलसी टैक्स घटाकर 5 फीसदी करने की घोषणा
34. जोधपुर, उदयपुर और कोटा में 10-10 करोड़ रुपए की लागत से प्लेनेटेरियम (तारामंडल) का निर्माण कराया जाएगा
35. दुधारू पशु की मौत पर 40 हजार रुपए देने की घोषणा
36. प्रदेश के सभी पशुपालकों को यूनिवर्सल कवरेज देते हुए 2-2 दूधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपए बीमा कवर
37. राजस्थान में 60 हजार किसानों को ग्रीन हाउस और अन्य सुविधाओं के लिए एक हजार करोड़ का अनुदान दिया जाएगा. साथ ही जयपुर और जोधपुर में ऑर्गेनिक फॉर्म बनाए जाएंगे. इसके अलावा 5 हजार किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी.
38. पशु मित्र योजना शुरू करने की घोषणा
39. 23 लाख किसानों को मुफ्त बीज किट दिए जाएंगे
40. नए स्टोरेज और नई कृषि मंडियां बनाने की घोषणा
41. किसान अब मोबाइल एप से खुदकी गिरदावरी ऑनलाइन करवा सकेंगे
42. दो लाख संविदा कर्मचारियों के लिए सीएम गहलोत ने बड़ा एलान किया है. अब कॉन्ट्रैक्ट सर्विस रूल्स में पुराने अनुभव का लाभ मिलेगा. पहले का अनुभव गिना जाएगा.